एसके शर्मा। बड़सर
आज जिला कांगड़ा के बाद अब जिला हमीरपुर में भी कोरोना का नया मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह 52 वर्षीय व्यक्ति 5 मई को दिल्ली से लौटा था। हमीरपुर जिला के नादौन उपमंडल के गलोड क्षेत्र के इस व्यक्ति की तबियत ठीक नहीं होने पर एहतियात के तौर पर इसका सैम्पल लिया गया था जो कि जांच में पॉजिटिव पाया गया है। इसे तीन दिन सेेे बुखार थे जिस कारण से अस्पताल लेे जाया गया था जहां से इसे मेडिकल कॉलेज हमीरपुर रेफर किया गया था। सीएमओ हमीरपुर डॉ. अर्चना सोनी नेे इसकी पुष्टि की है।