नांदेड़ से लौटे ड्राइवर-कंडक्टर समेत 10 लोग किए क्वारंटीन

पूजा शांडिल्य। ऊना

अंब उपमंडल की ग्राम पंचायत लडाेली के पंजाेआ गांव में महाराष्ट्र के हजूर साहिब नांदेड़ से बस लेकर कंडक्टर के साथ घर पहुंचे चालक और उसके परिवार के 10 लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया है। सभी लोगों को पंजाेआ से लाकर हरोली के पालकवाह में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में क्वारंटीन कर दिया
गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत लडोली के गांव पंजोआ का निवासी एक चालक महाराष्ट्र में खुराना ट्रांसपोर्ट कंपनी में बस (एमएच38-एक्स-1975) चलाता है। वह 23 अप्रैल को नांदेड़ साहिब से महाराष्ट्र के हिंगोली जिला मुख्यालय निवासी कंडक्टर के साथ 23 सवारियां संगत की लेकर पटियाला के लिए निकला था।

26 अप्रैल को उसने संगत को पटियाला में छोड़ा और कंडक्टर के साथ बस लेकर मैहतपुर बैरियर से अपने घर पहुंच गया। अब इस चालक, उसके परिवार के सभी सदस्यों और उक्त कंडक्टर समेत सभी 10 लोगों को घर से लाकर पालकवाह क्वारंटीन सेंटर में क्वारंटीन किया गया है।