दीक्षा पोर्टल पर 1000 कोर्स पूर्ण, गिन्नीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड हेतु किया आवेदन

एसके शर्मा। हमीरपुर

शिक्षकों के अकादमिक विकास हेतु निर्मित दीक्षा पोर्टल पर एक हज़ार कोर्स तीन माह के रिकॉर्ड समय में पूर्ण करने का नया विश्व कीर्तिमान शिक्षक विजय हीर ने स्थापित करते हुए प्रदेश का नाम चमकाया है। उन्होंने अपने रिकॉर्ड को गिन्नीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एनसीईआरटी और मानव संसाधन मंत्रालय की संयुक्त पहल दीक्षा में हमीरपुर के शिक्षक विजय हीर ने 1000 कोर्स पूरे करने का नया कीर्तिमान 8 भाषाओं में कोर्स पूर्ण करते हुए बनाया है।

भारत सरकार के शिक्षा क्षेत्र में सर्वोच्च डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर फॉर नॉलेज शेयरिंग पोर्टल को ही दीक्षा प्रोजेक्ट का नाम दिया गया है, जिसमें शिक्षकों के लिए विविध प्रशिक्षण कोर्स देश के विभिन्न राज्यों, विभिन्न शिक्षा बोर्डों ने डाले हैं। इस पोर्टल पर मौजूद कुल 1100 कोर्स में से 1000 से अधिक कोर्स देश की 8 भाषाओं में लॉकडाउन के बाद करने का रिकॉर्ड बनाकर हीर ने प्रदेश का नाम चमकाया है और यह उपलब्धि अकादमिक क्षेत्र में बड़ा महत्व रखती है। हमीरपुर जिला के चकमोह गांव निवासी विजय हीर इस समय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घंगोट जिला हमीरपुर में बतौर टीजीटी कला कार्यरत हैं और हिमाचल प्रदेश प्रशिक्षित कला स्नातक संघ हमीरपुर के अध्यक्ष हैं।