10वीं रिजल्टः हमीरपुर की इशिता और कनिष्का आई टॉप टेन में

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा दसवीं कक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया। जिसमें हमीरपुर जिला की छात्र-छात्राओं का दबदबा रहा। इसी कड़ी में हिम अकैडमी पब्लिक स्कूल हीरा नगर की दो छात्राओं ने टॉप टेन में जगह बनाकर जिला व स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल प्रधानाचार्य द्वारा इशिता और कनिष्का को मिठाई खिलाकर सफलता की शुभकामनाएं दी।

हिम अकैडमी पब्लिक स्कूल की कनिष्का ने 9वा रैंक हासिल किया है। कनिष्का ने 686 अंक प्राप्त किए हैं। कनिष्का ने बताया कि वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व अध्यापकों को देती हैं। जिन्होंने उन्हें मेहनत करने के लिए हर समय प्रेरित किया है उन्होंने कहा कि वह हृदय रोग विशेषज्ञ चिकित्सक बनना चाहती हैं। उन्होंने सभी को यह संदेश दिया है कि मेहनत लगातार करते रहना चाहिए सफलता अवश्य मिलती है।

वही हिम अकैडमी पब्लिक स्कूल की छात्रा इशिता ने भी 9वा रैंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है । इशिता ने 686 अंक प्राप्त किए हैं। इशिता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व अध्यापकों को दिया है । उन्होंने कहा कि वह भविष्य में नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सक बनना चाहते हैं। उन्होंने सभी को संदेश देते हुए कहा कि सफलता की एकमात्र सीढ़ी है मेहनत। लगातार मेहनत करने से सफलता अवश्य मिलती है इसलिए कभी भी मेहनत करने से ना घबराए।

स्कूल प्रधानाचार्य ने बताया हिम अकैडमी पब्लिक स्कूल हीरानगर की छात्राओं ने टॉप टेन में पहुंचकर स्कूल का नाम रोशन किया है । इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। वहीं छात्राओं के अध्यापक भी इसके लिए बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि आज 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया है जिसमें स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। उन्होंने सभी सफल छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी व उज्जवल भविष्य की कामना की।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।