नालागढ़ में दो युवकों से 11 ग्राम चिट्टा बरामद

11 grams of chitta recovered from two youths in Nalagarh
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
उज्जवल हिमाचल। नालागढ़

नालागढ़ में बढ़ते हुए नशों के मामले को देखते हुए बॉर्डर एरिया पर चौकसी बढ़ा दी गई है। पुलिस की टीम नालागढ़ क्षेत्र में रोज़ाना ग़स्त भी लगा रही है। इसी के तहत गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की माइनिंग एवं डिटेक्टिव सेल की टीम ने नालागढ़ रोपड़ रोड पर पंजाब बॉर्डर के साथ लगते ढेरोंवाल के जंगलों में तलाशी ली। जहां उन्होंने दो युवकों को चिट्टा बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा।

जानकारी के मुताबिक युवक नालागढ़ के नंगल के बताए जा रहे हैं। इन युवकों से तक़रीबन 11 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। नालागढ़ थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर माननीय अदालत में पेश किया गया। जहां आरोपियों को तीन दिन का पुलिस ने रिमांड हासिल किया है।

यह भी पढ़ें : सुंदरनगर में इंटर कॉलेज वुशु प्रतियोगिता शुरू

वहीं पर थाना प्रभारी कुलदीप शर्मा ने बताया कि ढेरोंवाल के जंगलों में दो युवकों से 11 ग्राम चिट्टा बरामद किया है, नालागढ़ थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। माइनिंग एवं डिटेक्टिव सेल की टीम में एसआई परवीन सिंह, दया सिंह, चन्द्र शेखर, महेश, रामणजीत आदि मौजूद थे।

संवाददाता : सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।