23 सड़कों के निर्माण पर खर्ज हाेंगे 118 करोड़ : राकेश पठाानिया

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

मंडी संसदीय क्षेत्र की द्रंग विधानसभा में लोक निर्माण विभाग के तहत पीएमजीएसवाई और नाबार्ड के तहत 23 सड़कों के निर्माण पर 118 करोड़ की राशि व्यय की जा रही है। यह जानकारी वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने बासाधार में जनसभा को संबाेधित करते हुए दी। राकेश पठानिया द्रंग विधानसभा क्षेत्र के तहत बासाधार में 25 लाख की लागत से नवनिर्मित वन विश्राम गृह का विधिवत लोकापर्ण करने के उपरांत जनसभा को संबाेधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि इस विश्राम गृह का विशेष महत्व है।

उन्होंने कहा कि यह विश्राम गृह गोगडधार के केंद्र बिन्दू में स्थित है। यह मंडी से 16 किलोमीटर, पधर से 18 किलोमीटर, डायनापार्क से 7 किलोमीटर और कमांद से 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। वन मंत्री ने कहा कि प्रदेश के कुल भौगोलिक क्षेत्र का लगभग 68.16 प्रतिशत क्षेत्र वनों के तहत आता है। इसमें से 15100 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में वन हैं, जो कुल भौगोलिक क्षेत्र का 27.12 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि वनों में स्थानीय लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कईं योजनाएं आरंभ की गई हैं और इन्हीं प्रयासों से वन क्षेत्र में निरंतर वृद्धि हो रही है।

उन्होंने कहा कि मंडी जिला में में 44.89 क्षेत्र वनों के अधीन है। उन्होंने कहा कि गत वर्ष पौधा रोपण में मंडी जिला प्रथम स्थान पर रहा। जिला के द्रंग विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक वन क्षेत्र आता है और अब यहां चील की जगह फलदार पौधों रोपित किए जा रहे हैं। वनों के संरक्षण और संर्वधन के लिए विभाग द्वारा विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित की गई हैं, जिसमें वन समृद्धि, जन समृद्धि, एक बूटा बेटी के नाम, ईको टूरिज्म प्रमुख हैं। वन मंत्री ने अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान जिला के रमणीक स्थल पराशर का भ्रमण कर वहां ईको टूरिज्म साईट चिन्हित की। उन्होंने कहा कि पराशर विकास प्राधिकरण को दोबारा सक्रिय किया जा रहा है, ताकि इस क्षेत्र में होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके।