कोरोना से 14 मौतें, रिकॉर्ड 936 मामले सामने आए

शिमला में सबसे ज्यादा 220 केस

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में शनिवार को 14 की कोरोना से मौत हो गई। वहीं एक दिन में रिकॉर्ड 936 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। इनमें शिमला से 220, मंडी 166, कांगड़ा 160, सोलन 93, कुल्लू 76, बिलासपुर 42, चंबा 41, ऊना 40, किन्नौर 30, हमीरपुर 29, लाहौल-स्पीति 24 और सिरमौर से 15 कोरोना पॉजिटिव मामले शामिल हैं। नेरचौक मेडिकल कॉलेज में शनिवार को तीन लोगों की कोरोना से मौत हो गई। धर्मपुर के कोट की 95 वर्षीय बुजुर्ग संक्रमित महिला ने सुबह आठ बजे दम तोड़ दिया। महिला को 26 नवंबर को अस्पताल में भर्ती किया गया था।

वहीं सुंदरनगर के जड़ोल निवासी 70 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग और मंडी शहर के पुरानी मंडी निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की भी मौत हो गई। कांगड़ा जिले में परागपुर की 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला, योल अस्पताल में 91 वर्षीय बुजुर्ग और पालमपुर अस्पताल में 94 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई। चंबा जिले में किहार की 88 वर्षीय बुजुर्ग महिला की कोरोना से मौत हो गई। कुल्लू जिले की आनी निवासी 58 वर्षीय महिला और मंडी जिले की 45 वर्षीय महिला निवासी बीहनी तहसील छतराड़ी की खनेरी अस्पताल में कोरोना से मौत हो गई। शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में रामपुर निवासी 52 वर्षीय संक्रमित महिला और ननखड़ी निवासी 70 वर्षीय संक्रमित ने दम तोड़ दिया। शिमला के डीडीयू अस्पताल से रेफर 62 वर्षीय एक मरीज की भी मौत हो गई है। यह आनी का रहने वाला था। सोलन में 65 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत हुई है। नालागढ़ के पंजेहरा के साथ लगते गांव कोलांवाला में 48 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। मृतक एलआईसी में विकास अधिकारी के पद पर तैनात था।

चिंतपूर्णी के विधायक बलबीर सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने अपने निजी सुरक्षा कर्मी के कोरोना पॉजिटिव होने के उपरांत अपना कोविड टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने गत दिनों से उनके संपर्क में आए समस्त लोगों से आह्वान किया है कि वे आइसोलेट हो जाएं और अपना कोविड-19 टेस्ट करवा लें।