सीर खड्ड में डूबा 15 वर्षीय बालक

15-year-old child dies due to drowning in Seer Khad
गोताखोरों ने शव को खड्ड में से निकाला

बिलासपुरः प्रदेश में हादसों का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा, आए दिन सनसनीखेज मामले सामने आते हैं। ताजा मामले में बिलासपुर में सीर खड्ड में एक 15 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हो गई है। इस खबर से इलाके में सनसनी फैल गई हैं। मृतक की पहचान विशाल धीमान निवासी पनतेहड़ा के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक, रविवार को दोपहर मृतक विशाल अपने अन्य 3 साथियों के साथ बम्म से अपने कपड़े दर्जी से लाने गया था। लेकिन वह सभी सीर खड्ड में नहाने के लिए चले गए। देर शाम तक जब विशाल अपने घर नहीं पहुंचा तो विशाल के परिजन उसकी तलाश में घर से बम्म आ गए लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला।

यह भी पढ़ेंः दुर्गा पंडाल में लगी आग, 66 झुलसेः 5 की मौत

देर रात उसके लापता होने की सूचना भराड़ी पुलिस को दी गई। पुलिस ने नाबालिग की तलाश शुरू की। तलाश देर रात तक की गई। परंतु अंधेरे के कारण बच्चे को ढूंढ न सके। जिस कारण सोमवार सुबह सर्च अभियान शुरू किया तो गोताखोरों ने शव को खड्ड में से निकाल दिया है।

थाना प्रभारी राजेश वर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मामले की पुष्टि डीएसपी अनिल ठाकुर ने की है।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।