कृषि विश्वविद्यालय में देश के विभिन्न राज्यों के 18 प्रतिभागी जुटे

दस दिवसीय कार्यशाला में जानेंगे पौधे रोग प्रबंधन में आणविक और पारंपरिक दृष्टिकोण

18 participants from different states of the country gathered in Agricultural University

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर

चौसकु हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय में कुलपति प्रोफेसर एच.के.चौधरी के संदेश के साथ सोमवार को दस दिवसीय भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) लघु पाठ्यक्रम “पौधे रोग प्रबंधन में आणविक और पारंपरिक दृष्टिकोण के अनुप्रयोग“ पर उद्घाटन किया गया। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि देश के विभिन्न राज्यों से 18 प्रतिभागी पाठ्यक्रम में भाग ले रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः विधायक नीरज नय्यर ने चंबावासियों को दी बड़ी खुशखबरी

कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. डी.के. वत्स ने मुख्य अतिथि के रूप में पाठ्यक्रम का उद्घाटन अनुसंधान निदेशक डॉ. एस.पी. दीक्षित और अधिष्ठाता स्नातकोत्तर डॉ. सुरेश गौतम की उपस्थिति में किया। पाठ्यक्रम निदेशक डॉ. डी.के. बन्याल और पाठ्यक्रम समन्वयक डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि व्यावहारिक प्रशिक्षण के अलावा, 27 विशेष व्याख्यान विशेषज्ञों द्वारा दस दिवसीय कार्यशाला में दिए जाएंगे।

संवाददाताः गौरव कौंडल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।