फीस न देने पर 195 बच्चों को किया ऑनलाइन ग्रुप से डिलीट

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। बद्दी

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बीबीएन क्षेत्र के बद्दी और नालागढ़ के पीर स्थान स्थित दो बड़े निजी स्कूल प्रबंधनों ने पूरी वार्षिक फीस न देने पर 195 बच्चों को ऑनलाइन ग्रुप से डिलीट कर दिया है। इसको लेकर अभिभावकों ने एसडीएम नालागढ़ महेंद्र गुर्जर से शिकायत की है। शिमला जिले में भी कुछ स्कूलों ने ऐसा किया है। शिमला के अलावा नालागढ़, बद्दी, सोलन, कुल्लू, मनाली, मोहल, पालमपुर, नगरोटा में भी प्रदर्शन हुए। अभिभावकों का कहना है कि हर माह नियमित रूप से ट्यूशन फीस जमा करवा रहे हैं लेकिन स्कूल प्रबंधन साढ़े छह हजार वार्षिक फीस जमा करवाने की मांग पर अड़ा है।


अभिभावक अमरजीत सिंह, भाग सिंह, सुखविंद्र सिंह, संजीव कुमार, वीरेंद्र कुमार, कुलदीप सिंह, जितेंद्र सिंह, मनजीत सिंह, हेमंत शर्मा, रविंद्र सिंह, सतनाम सिंह, अमन वर्मा, मनमीत सिंह, हरपाल सिंह, मनीष ठाकुर, संदीप कुमार, आरती ठाकुर, अनुराधा, रविंद्र कौर, कुलविंद्र कौर, कमलजीत कौर और हरिंद्र कौर ने कहा कि कोरोना संकट के चलते बच्चे घर पर ही हैं। पहले नौ घंटे पढ़ाई होती थी जो अब दो घंटे हो रही है, वह भी सिर्फ एक या दो विषय की। सरकार ने कहा है कि अभिभावक केवल ट्यूशन फीस दें लेकिन स्कूल प्रबंधन पूरी फीस मांग रहा है।