102 ग्राम चिट्टे सहित 2 गिरफ्तार

मनीष ठाकुर। कुल्लू

कर्फ्यू के चलते जहां जिला कुल्लू के प्रवेशद्वार बजौरा में पुलिस के द्वारा हर आने वाले वाहनों की कड़ी जांच की जा रही है। वहीं, एसेंशियल सर्विस के नाम पर भी कुछ लोग नशे की तस्करी में जुटे हुए हैं। कुल्लू पुलिस ने बजौरा के प्रवेश द्वार में दो लोगों को 102 ग्राम चिट्टे संग गिरफ्तार किया है, जिला कुल्लू के प्रवेश द्वार में हर वाहनों की कुल्लू पुलिस के जवानों द्वारा जांच की जा रही है।

वहीं, वाहन संबंधित दस्तावेजों व कर्फ्यू पास की भी जानकारी ली जा रही है, लेकिन नशा तस्कर भी लगातार अपनी गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिश में जुटे हुए हैं। ऐसा ही मामला जिला कुल्लू के बजौरा में पेश आया। जहां पर शेंसीयल सर्विस के नाम पर दो युवक पहले दिल्ली चले गए और दिल्ली से चिट्ठे की खेप लेकर आ पहुंच गए।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdCIqPYEk7A2g5qJB5u8aq9lxEnlG1dJRcm61FVf9MZ23Wwzw/viewform?vc=0&c=0&w=1

दोनों युवक पैदल ही कुल्लू प्रवेश करने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस के द्वारा उन पर कड़ी नजर रखी जा रही थी। पुलिस ने जब दोनों की तलाशी ली, तो उनके कब्जे से 102 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई अमल में ला दी है।

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस पहले से ही नशा तस्करों पर नजर रखे हुए हैं। दोनों युवक पैदल ही नदी के रास्ते जिला में प्रवेश करने की ताक पर थे, जब पुलिस ने दोनों युवकों की जांच की, तो 102 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। गौर रहे कि नशे की तस्करी के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर अफीम की खेती को भी नष्ट करने में जुटी हुई।