अवैध कटान मामला : 2 और वन रक्षक सस्पैंड, रिट के जंगल में चला सर्च अभियान

विनय महाजन। नूरपुर

वन विभाग के उच्च अधिकारियों के नेतृत्व में एक टीम द्वारा आज तीसरे दिन भी नूरपुर हलके के एक अन्य जंगल में दबिश दी गई। जांच के दौरान खैर के कथित पेड़ों को काटे जाने के साक्ष्य मिले हैं। वर्षा के बावजूद बंरडा क्षेत्र की पंचायत रिट में चले इस सर्च अभियान में गंगथ वीट व ब्लॉक गंगथ के दो वनरक्षक मोहनलाल व पुष्पेंद्र सिंह को विभाग द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है। याद रहे कि गत दिन विभाग की टीम द्वारा डेंक्वां की जंगल में सर्च अभियान चलाया था तथा काफी संख्या में खैर के वृक्षों को काटे जाने की जानकारी मिली थी तथा इस बीट की वनरक्षक को सस्पेंड कर दिया गया था।

इस सारे सीमांत क्षेत्र में विभाग की इस कार्रवाई से बनकाटुओं में हड़कंप मच गया है !उधर विभाग की इस जनपद के कुछ अन्य जंगलों में भी भारी मात्रा में अवैध कटान की जानकारी मिली है। इस प्रकरण में डी आर कौशल का कहना है कि आज चलाए गये इस सर्च अभियान में नूरपुर हलके के रिट पंचायत के जंगल में 31 वृक्षों की अवैध कटान की पुष्टि गई की गई है। इस संबंध में ड्यूटी में लापरवाही बरतने के लिए संबंधित क्षेत्र के दो वनरक्षक सस्पेंड कर दिए गए हैं सर्च अभियान आगे भी जारी रहेगा !