मातुल बहल ने एसडीएम के माध्यम से भेंट किए 2 हजार मास्क

जतिन लटावा। जोगिंद्रनगर

जोगिंद्रनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत ढेलू निवासी मातुल बहल ने अपनी पंचायत के लिए एसडीएम जोगिंद्रनगर अमित मैहरा के माध्यम से दो हजार फेस मास्क वितरित किए। मातुल बहल ने आज एसडीएम कार्यालय जोगिंद्रनगर पहुंचकर इंहे एसडीएम को सौंपा।

एसडीएम अमित मैहरा ने मातुल बहल द्वारा कोविड महामारी के वक्त मानवता की सेवा में किए गए उनके इस कार्य की सराहना की है। उन्होंने कहा कि मातुल बहल इससे पहले भी कोरोना महामारी को लेकर स्थानीय रैडक्रॉस सोसाइटी के लिए पिछले वर्ष भी आर्थिक मदद कर चुके हैं। उन्होने क्षेत्र के लोगों से इस मुश्किल घड़ी में मानवता के कल्याण के लिए आगे आने का भी आहवान किया है।