22 नायब तहसीलदार पदोन्नती उपरांत तहसीलदार पद पर तैनात

22 Naib Tehsildar posted on the post of Tehsildar after promotion
हिमाचल प्रदेश राजस्व अधिकारी महासंघ ने प्रधान सचिव राजस्व ओंकार चन्द शर्मा का किया धन्यवाद

नुरपुर : हिमाचल प्रदेश में आज प्रदेश के 22 नायब तहसीलदारों को पदोन्नती के बाद तहसीलदार के पदों पर तैनात किया गया। इस अवसर पर प्रधान सचिव राजस्व ओंकार चन्द शर्मा का हिमाचल प्रदेश राजस्व अधिकारी महासंघ के जय गोपाल शर्मा ने संघ की तरफ से धन्यवाद किया। प्रदेश भर में तहसीलदारों के रिक्त चल रहे पदों को भरा गया है। इससे आम जन मानस को उनके रुके हुए कार्यों को पूरा करवाने में सुविधा मिलेगी।

जय गोपाल शर्मा ने कहा कि पूरे प्रदेश में राजस्व अधिकारियों के वर्ग को सौतेले व्यवहार का सामना करना पड़ रहा है। अपनी अन्य मांगों के बारे में शीघ्र ही राजस्व अधिकारियों का एक दल सचिव राजस्व ओंकार शर्मा से मिलेगा और वर्तमान में काले बिल्लों और कैंडल लाइट वर्क को अपनाते हुए भारी तनाव का सामना करते हुए पद्दोन्नति कोटा जैसे विषयों के ऊपर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

यह भी पढ़ें : OPS पर सीएम का बयान, कहा- कांग्रेस नहीं कर पाएगी पुरानी पेंशन बहाल

उन्होंने बताया कि अक्टूबर महीने में भी हम वर्तमान संघर्ष को काले बिल्लों के रूप में जारी रखेंगे। आज भी प्रदेश भर की तहसीलों में काले बिल्ले पहने हुए राजस्व अधिकारियों ने मोमबत्तियां जलाकर कार्यालय में काम किया। उन्होंने कहा कि आज हमारे संघर्ष का 19वां दिन चल रहा है। काले बिल्लों का यह इतिहास हमेशा याद रखा जाएगा कि लगभग दो दर्जन नायब तहसीलदारों को पदोन्नति दे कर उन्हें खाली पड़े तहसीलदार के पदों पर नियुक्त किया गया।

संवाददाता : विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।