मल्यावर की 23 वर्षीय महिला की मौत, मामला दर्ज

सुरेन्द्र जम्वाल। घुमारवीं बिलासपुर

घुमारवीं उपमंडल की ग्राम पंचायत मल्यावर के गांव भटौली की 23 वर्षीय आशा देवी पत्नी सुमित कुमार की मंगलवार को घुमारवीं के एक निजी हॉस्पिटल में मौत हो गई। उसे पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल घुमारवीं पहुंचाया गया। जहां उसका किन्हीं कारणों से घुमारवीं में पोस्टमार्टम नहीं हो सका तथा पुलिस व परिजनों द्वारा उसका पोस्टमार्टम जिला हॉस्पिटल बिलासपुर में कराया गया।

ग्राम पंचायत मल्यवार प्रधान मधु पाल शर्मा ने बताया कि आशा देवी का पति जिला सोलन के बद्दी में किसी कंपनी में कार्यरत है तथा काफी समय से घर पहुंच गया था। उन्होंने बताया कि बिलासपुर के एक नीजि अस्पताल में आशा देवी करीब दो सप्ताह पूर्व मां बनी थी तथा उसके 15 दिन का बेटा है। उसकी तबियत कुछ दिनों से खराब चल रही थी। गत दिवस घर पर उसकी तबीयत ज्यादा ही बिगड़ गई तथा परिजन उसे निजी हॉस्पिटल घुमारवीं ले आए जहां उसकी मौत हो गई ।

इसी दौरान चिकित्सकों द्वारा पुलिस को भी सूचित कर दिया गया तथा पुलिस भी हॉस्पिटल पहुंच गई तथा शव को सिविल हॉस्पिटल घुमारवीं में पोस्टमार्टम के लिए ले आई। पुलिस द्वारा जिला हॉस्पिटल बिलासपुर में शव
का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के हवाले कर दिया।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी घुमारवीं राजेंद्र जसवाल ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है।