24 वर्षीय युवती ने हारी कोरोना से जंग, मंडी में 318 नए मामले आए सामने

उमेश भारद्वाज। मंडी
जिला मंंडी में कोरोना संक्रमण के 318 नए मामले सामने आए हैं जबकि जिला के बलद्वाड़ा क्षेत्र से संबंध रखने वाली मात्र 24 वर्षीय युवती सहित 6 संक्रमितों की मौत हुई है। अभी तक जिला के तहत कुल 299 लोग कोरोना संक्रमण के कारण काल का ग्रास बन गए हैं। जानकारी देते हुए सीएमओ मंडी डॉ. देवेंद्र कुमार शर्मा नेे कहा की वीरवार को मंडी जिला के तहत कुल 318 नए कोरोना संक्रमण के मामलेे दर्ज दर्ज किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि इन मामलों में आरटीपीसीआर टेस्ट के माध्यम से 43 और रैट टेस्ट के माध्यम से 275 लोगों को कोरोना संक्रमण से ग्रसित पाया गया है। देवेंद्र कुमार शर्मा नेे कहा कि कोरोना संक्रमण लगातार खतरनाक होता जा रहा है इसलिए लक्षण आने पर तुरंत अपना कोविड-19 टेस्ट करवाएं।