तियारा खंड में 4 दिन में 2587 कोविड सैंपल

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
खंड चिकित्सा अधिकारी तियारा डॉ.संजय भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि तियारा ब्लॉक में 28 मई से 31 मई, 2021 तक कोविड के 2587 सैंपल लिये गये हैं। उन्होंने बताया कि 4 दिनों के लिए 560 प्रतिदिन के हिसाब से 2240 कोविड सैंपल का लक्ष्य दिया गया था जिसके मुकाबले इन चार दिनों में 2587 सैंपल लिये गये है। जो कुल लक्ष्य के मुकाबले 15 प्रतिशत अधिक है।

उन्होंने कहा कि यह संक्रमण कोविड-19 पॉजिटिव रोगी से दूसरे व्यक्ति में व्यक्तिगत संपर्क या हवा के माध्यम से बहुत तेज दर से फैलता है और इसलिए इसके प्रसार का मुकाबला करने के लिए व्यक्तिगत सम्पर्र्कों को कम करने की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि कोविड पॉजिटिव मामलों में हालांकि कमी आई है लेकिन अभी भी संक्रमण दर को सीमित रखने के लिये ज्यादा से ज्यादा कोविड टेस्ट ही एक कारगर तरीका है। उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी व्यक्ति प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। बार-बार हाथ धोएं और सैनेटाइजर का प्रयोग करें सभी सामाजिक दूरी बनाए रखें, बाहर निकलते समय सही तरीके से मास्क लगाएं। बुखार, खांसी आदि के लक्षण दिखने पर तुरन्त नजदीकी अस्पताल में सम्पर्क करें।