नूरपूर उपमंडल में 2984 नागरिकों की जा रही है निगरानी : सुरेन्द्र ठाकुर

प्रशासन को सूचना ना देने वालों पर होगी कार्रवाई

सिद्धांत शर्मा। नूरपुर

एसडीएम डॉ सुरेन्द्र ठाकुर ने जानकारी दी है कि उपमंडल के तहत बाहरी राज्यों व अन्य स्थानों से आए जिन 2984 को 28 दिन के लिए घर में ही रहने के निर्देश दिए गए हैं, उनकी प्रशासन के स्तर पर गठित तीन स्तरीय सतर्कता टीमों द्वारा पूरी निगरानी की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रशासन के पास इन नागरिकों का पूरा डाटाबेस तैयार है तथा होम क्वांरटीन किए नागरिकों की सुचारू निगरानी सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक पंचायत व नगर परिषद नूरपुर को संबंधित व्यक्तियों के घरों में जाकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी एकत्रित करने व क्वारंटीन मानदंडों की पूर्ण अनुपालना बारे प्रतिदिन रिपोर्ट सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पंचायत सचिव, आशा वर्कर के स्तर पर भी इन लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdCIqPYEk7A2g5qJB5u8aq9lxEnlG1dJRcm61FVf9MZ23Wwzw/viewform?vc=0&c=0&w=1
सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि इसके अतिरिक्त भी कुछ लोगों के अपने घरों में पहुंचने की सूचनाएं प्रशासन को विभिन्न माध्यमों से मिल रही है। उन्होंने बताया कि ऐसी सूचनाओं की वास्तविक पुष्टि करने के लिए संबंधित पंचायतों व राजस्व विभाग के अधिकारियों को घर-घर जाकर चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि ऐसे लोगों को उनके घरों में क्वारन्टीन किया जा सके। उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने अभी तक अपने घरों में पहुंचने की सूचना प्रशासन को नहीं दी है उन लोगों तथा उनके परिवारों को होम क्वारंटीन करने के अतिरिक्त उन पर कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करनी चाहिए। इसके साथ ही अपने गांव या परिवार में बाहरी क्षेत्रों से आने वाले व्यक्तियों के बारे में तुरंत प्रशासन को सूचित करना चाहिए ताकि समाज को सुरक्षित रखा जा सके और कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे घरों से बेवजह बाहर ना निकलें तथा लॉकडाउन का पूरा पालन सुनिश्चित करें।