एस के शर्मा। बड़सर
जिला हमीरपुर में मंगलवार की सुबह बुरी खबर लेकर आई है। जिला के उपमंडल नादौन के गलोड़ क्षेत्र में कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं। जिनमे एक महिला और 2 बच्चे हैं। इस अफवाह ने सबको परेशान करके रख दिया। अफवाह इतनी तेजी से फैली की खुद डीसी हमीरपुर को इसका खंडन करना पड़ा। डीसी ने जारी बयान में कहा कि फिलहाल गलोड़ क्षेत्र में कोई मामला नहीं है और लोग अफवाहों पर ध्यान न दें। हालांकि कई मीडिया इसे सीएमओ हमीरपुर डॉ. अर्चना सोनी की पुष्टि के आधार पर सही बता रहे थे।