कोरोना ब्रेकिंग : बिलासपुर में तीन नए मामले

सुरेंद्र जंवाल। बिलासपुर

जिला बिलासपुर में तीन मामले कोरोना पॉजिटिव के आए हैं। यह लोग स्वारघाट और नैना देवी में क्वारेंटीन किए गए हैं। यह तीनों लोग पहले पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए थे जिन्हें जिला प्रशासन ने स्वारघाट और नैना देवी मे क्वारेंटीन किया था। उपायुक्त बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि स्वारघाट क्वारंटीन सेंटर में कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिला हमीरपुर के भोरंज क्षेत्र के युवक की 36 वर्षीय पत्नी और 5 वर्षीय बेटा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यह लोग अहमदाबाद से हमीरपुर के लिए आए थे जिन्हें स्वारघाट में क्वारेंटीन किया गया था।

इसके अलावा तीसरा मामला नैणा देवी क्वारेंटीन सेंटर का है। यहां दिल्ली से लौटा एक 19 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यह युवक जिला बिलासपुर के नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के दबट मांजरी क्षेत्र से संबंधित है। इस प्रकार अब तक कोरोना के मामलों में स्थानीय जिला के लोगों से अछूता चल रहा जिला बिलासपुर भी कोरोना की चपेट में आ गया है। क्योंकि इससे पहले बिलासपुर जिला में कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी लोग बाहरी राज्यों अथवा अन्य जिलों के थे।