3 माह की दुधमुंही बच्ची को है मदद की दरकार

अस्पताल प्रबंधन पर भी लगाए लापरवाही के आरोप

3 month old lactating baby needs help
परिवार ने इलाज के लिए दानी सज्जनों से लगाई गुहार

मंडीः मंडी जिला के नसलोह गांव की करीब 3 महीने की दुधमुंही बच्ची राव्या सांस न आने की गंभीर बिमारी से पीड़ित है जिसका पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज होने के बाद अभी 6 माह और इलाज होना है। बच्ची के माता पिता गरीब हैं और उन्हें अब अपनी नन्ही बच्ची के इलाज के लिए दानी सज्जनों से मदद की दरकार है।

परिवार ने जैसे तैसे तंगी काट कर गहने जेवर और जमीन बेच कर बच्ची के इलाज में पूरा जोर लगा दिया है लेकिन अब इन्हें इलाज के लिए और रूपयों की जरूरत है। जिसके लिए पीड़ित परिवार ने दानी सज्जनों से उनकी मदद करने की गुहार लगाई है।

बेटी एक गरीब घर से संबंध रखती हैं और पिता दिहाड़ी मजदूर हैं जितने भी रुपए कमाए सब धीरे-धीरे खत्म हो गए और अब बच्ची का हफ्ते के बाद नेरचौक मेडिकल कॉलेज में इलाज होता है।

यह भी पढ़ेंः चंबा का शाही रूमाल देश दुनिया में बना रहा अपनी पहचान

परिवार ने बताया कि दिहाड़ी लगाकर भी बच्ची का हफ्ते का इलाज करवाने के लिए रुपए इकट्ठे नहीं हो सकते हैं। इलाज के लिए लगभग 10 से 15 हजार का खर्चा होता है। परिवार ने बताया कि बच्ची के इलाज के लिए लाखों रुपए खर्च हो चुके हैं और अभी आने वाले समय में कितना खर्च होगा इसका अनुमान नहीं है।

परिवार ने उनकी बच्ची के जीवन को बचाने के लिए सभी से सहयोग की अपील की है। बच्ची की मां सबनम ने अपनी दुखभरी कहानी बताई तो उनकी आंखों से आंसू छलक आए। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने अस्पताल में डिलिवरी के समय ऑपरेशन करने को कहा था लेकिन वहां पर नॉर्मल डिलीवरी करवाई गई।

उन्होंने कहा यदि उनका सिजेरियन हुआ होता तो शायद उन्हें आज यह दिन देखने को नहीं मिलते। वहीं बच्ची के पिता ने बताया कि वे दिहाड़ी मजदूरी का कम करते हैं लेकिन उससे भी उनकी बच्ची के इलाज का खर्च और घर चलाना दूभर हो गया है।

बता दें कि पीड़ित परिवार की मदद को कुछ लोग आगे जरूर आए हैं लेकिन अभी भी परिवार को बहुत सी मदद की जरूरत है। यदि आप भी बिमार बच्ची के जीवन को बचाने के लिए मदद कर पुण्य कमाना चाहते हैं तो जरूर करें।

खाता धारक का नाम – शबनम (बच्ची की मां)
बैंक – एसबीआई
खाता संख्या – 20174452722
आईएफएससी – एसबीआईएन 0000676

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।