30 प्रवासी मिस्त्री और मजदूर काे भेजा वापस

कार्तिक। बैजनाथ

सोमवार देर रात को बैजनाथ बस स्टैंड से निजी बस में टाइल, मार्बल का काम करने वाले लगभग 30 प्रवासी मिस्त्री और मजदूर गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हुए। बैजनाथ तथा आसपास के गांवों में रहने वाले इन प्रवासी लोगों के अपने घरों में लौटने को लेकर मुस्कुराहट थी। हालांकि कबीर नगर, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के रहने वाले प्रवासी मिन्नत लाल ने बताया कि बैजनाथ में रहने पर उन्हें कोई परेशानी नहीं थी, लेकिन महामारी के इस दौर में उनके परिजन उनसे मिलने को लालायित है।

एवरेस्ट पब्लिकस्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

http://eepurl.com/g0Ryzj

क्योंकि अपने घरों से बाहर होने पर उनके परिजन परेशान है। उन्होंने बताया कि उन्होंने खुद गोरखपुर जाने के लिए अपनी जेब से पैसे खर्च कर जाने का निर्णय स्वयं लिया है तथा इसके लिए जिलाधीश महोदय ने उन्हें पास बना कर दिया है। तथा जैसे ही हालात सामान्य होंगे वह फिर बैजनाथ में आएंगे।

वहीं, बस चालक सुमित शर्मा तथा महेंद्र ने बताया कि इस बस में दोनों ड्राइवर लगभग एक तरफ साढे़ 1300 किलोमीटर सफर तय करेंगे। एसडीम बैजनाथ छवि नांटा ने बताया कि इन लोगों को जिलाधीश द्वारा पास जारी किया गया है तथा इन्होंने अपने लिए बस भी स्वयं खर्चा कर की है।