अंब में जिंदा जले 4 बच्चे

4 children burnt alive in Amb

उज्जवल हिमाचल। ऊना

हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के उपमंडल अंब में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। देर रात यहां भीषण अग्निकांड हुआ है। जिसमें 4 जिंदा बच्चे झुलसकर मर गए। आग लगने की सूचना जब फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम को मिली तो वह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है व जांच शुरू कर दी है। एसएचओ आशीष पठानिया ने बताया कि अंब में बुधवार देर रात बिहार के गांव नंदा पुरी जिला दरभंगा निवासी भदेश्वर दास और रमेश दास की झोपड़ियों में भीषण आग लग गई, जिसमें 4 बच्चों की जलने से मौत हो गई है। हादसा देर रात करीब 12 बजे हुआ।

यह भी पढ़ेंः राष्ट्रीय ड्रैगन चैंपियनशिप के लिए हिमाचल प्रदेश के ड्रैगंस तैयार

मृतकों में रमेश दास की झोपड़ी में सो रहे उसके 3 बच्चे नीतू 14 वर्षीय, गोलू कुमार 7 वर्षीय, शिवम कुमार 6 वर्षीय और उनके रिश्तेदार कालिदास का बेटा सोनू कुमार 17 वर्षीय शामिल हैं। आग में जलकर 30 हजार रुपये भी राख हो गए। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर स्टेशन अंब से फायरमैन लकी कुमार, होमगार्ड शमीन कुमार, ड्राइवर तरसेम लाल फायर ब्रिगेड लेकर मौके पर पहुंचे और आग को फैलने से बचाया।

संवाददाताः ब्यूरो ऊना

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।