कोरोना अपडेट : 4 नए मामले आए सामने

उज्जवल हिमाचल टीम…

प्रदेश में बाहरी राज्यों से लौटे लोगों के कोरोना संक्रमित होने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। जिला बिलासपुर और शिमला में कुल चार नए मामले सामने आए हैं। बिलासपुर जिला में तीन कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। बिलासपुर उपायुक्त राजेश्वर गोयल के अनुसार बताया कि जिला में कोरोना वायरस के 03 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से एक व्यक्ति मुंबई से 18 मई को आया था जिसे जवाहर नवोदय स्कूल कोठीपुरा में इंस्टीट्यूशनल कोरेंटाइन किया गया था, वह घुमारवी क्षेत्र के लहेड़ी सरेल का है। दूसरा संक्रमित व्यक्ति भी मुंबई से 16 मई को आया था जिसे कोटलु में इंस्टीट्यूशनल कोरेंटाइन में रखा गया था। वहीं तीसरा संक्रमित व्यक्ति 10 मई को दिल्ली से लौटा था और इसे सुनहानी गांव में ही होम क्वरेंटाइन किया गया था। कुल मिलाकर बिलासपुर जिला से अब तक 11 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके जिनमें 07 एक्टिव मामले है.

शिमला जिला में कोरोना मरीजों का आंकड़ा हुआ चार
जिला शिमला में आज चार कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए है। आज सुबह मुम्बई से लौटे चौपाल क्षेत्र के तीन लोग कोरोना पॉजिटिव आये थे तो अब एक और व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह व्यक्ति जिला शिमला के कोटखाई का रहने वाला है। व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग इसे मशोबरा शिफ्ट कर रहा है। जिला निगरानी अफसर डॉ. राकेश भारद्वाज ने इस बात की पुष्टि की है। यह व्यक्ति 18 मई को मुंबई से स्पेशल ट्रेन में आया था। इसके बाद व्यक्ति को संस्थागत क्वारंटीन किया गया था। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही जिले में कोरोना मरीजों की संख्या चार हो गए हैं।