HRTC की चालक भर्ती प्रक्रिया में 267 पदों के लिए 40 हजार बेरोजगारों ने किया आवेदन

HRTC की चालक भर्ती प्रक्रिया में 267 पदों के लिए 40 हजार बेरोजगारों ने किया आवेदन

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर
एचआरटीसी प्रबंधन (HRTC) ने चालक भर्ती प्रक्रिया आरंभ कर दी है। एचआरटीसी डिपो बिलासपुर (HRTC Depot Bilaspur) में तैनात क्षेत्रीय प्रबंधक जेएस चौधरी ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि 267 पदों के लिए करीब 40 हजार बेरोजगार चालकों ने आवेदन किया है। जिला हमीरपुर व बिलासपुर से चालक पद पर भर्ती होने की दृष्टि से करीब 4700 चालकों ने भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के प्रति आवेदन किया है।

उन्होंने बताया कि बिलासपुर में पहले दिन करीब 120 चालक ड्राइविंग टेस्ट देने के लिए पहुंचे हैं। प्रतिदिन 100 से 120 चालकों का ड्राइविंग टेस्ट लेना संभव हैं व 40 से 45 दिन का समय ड्राइविंग टेस्ट देने के लिए लग जाएगा। उन्होंने बताया कि पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के प्रति एचआरटीसी प्रबंधन के उच्च अधिकारियों के अलावा 8 सीसीटीवी कैमरे तीसरी आंख के रूप में पैनी नजर बनाए रखेंगे।

यह भी पढ़ेंः सोशल वेल्फेयर स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता पर सनोग की टीम ने किया कब्जा

उन्होंने बताया कि ड्राइविंग टेस्ट के लिए जो ट्रैक बनाया गया है, उसकी गुणवत्ता की आरएम हमीरपुर सहित तीन एचआरटीसी के उच्च अधिकारियों ने जांच की है। इसके अलावा एचआरटीसी के इंस्ट्रक्टरों के द्वारा स्वयं बस चलाकर निरीक्षण किया है। भर्ती प्रक्रिया में कोई कोताही न बरती जा सके। उन्होंने बताया भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत सीसीटीवी फुटेज की क्लिप तैयार कर हेड ऑफिस शिमला भेज दी जाएगी।

संवाददाताः सुरेन्द्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।