402 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

शैलेश शर्मा। चंबा

चंबा पुलिस का मादक द्रव्यों के खिलाफ विशेष अभियान के अंतर्गत जिला चंबा की विशेष अन्वेशण ईकाई मुख्य आरक्षी अनुज कुमार के नेतृत्व में लगभग 04:15 बजे शाम लिंक रोड सिमनी मे नाकाबंदी के दौरान चैकिंग कर रहे थे। नाकाबंदी के दौरान संजु सपुत्र चैंका निवासी गड़ियारा डाकघर सिमनी तहसील सलूनी जिला चंबा से कुल 402 ग्राम भांग/चरस बरामद की गई, जिस पर उपरोक्त व्यक्ति के खिलाफ पुलिस थाना खैरी मे मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी को मौका से गिरफ्तार कर लिया गया है। बताते चले कि उपरोक्त आरोपी को इससे पहले भी दो बार चरस के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है, जिस पर पुलिस थाना चुवाड़ी व तीसा मे मुकदमे दर्ज किए गए थे।