42 किलो चरस तस्करी का ख़रीददार हरियाणा से गिरफ्तार

मनीष ठाकुर। कुल्लू

कुल्लू पुलिस को नशा तस्करी के मामले में एक आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। बंजार पुलिस ने आरोपी कुलदीप को हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार किया जहां से उसे अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आरोपी कुलदीप को 5 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। वहीं, अब बंजार पुलिस आरोपी कुलदीप के नए कनेक्शनों का भी पता करेगी, ताकि दूसरे आरोपियों पर भी कार्रवाई की जा सके।

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि 11 जून को उपमंडल बंजार में नाके के दौरान बंजार पुलिस की टीम ने 42 किलोग्राम चरस के साथ एक टेंपो चालक को गिरफ्तार किया था। वही, टेंपो चालक से पूछताछ की गई, तो आधार पर टेंपो के मालिक, बंजार में चरस बेचने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने छानबीन की गई, तो उन्होंने हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले कुलदीप को इसका मुख्य आरोपी बताया, जो सुंदर नगर से चरस को हरियाणा लेकर जाने वाला था।

पुलिस ने तुरंत एक टीम का गठन किया और पुलिस टीम को हरियाणा भेजा गया, जहां से उन्होंने कुलदीप को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है। वहीं, आरोपी कुलदीप को पीपीई किट अदालत में पेश किया गया और उसे लाने वाली टीम को भी क्वारंटाइन कर दिया गया है। एसपी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगामी पूछताछ का क्रम जारी है। गौर रहे कि कुल्लू पुलिस अपना अभियान चलाया हुआ है, जिसके चलते भांग अफीम की खेती करने वालों के खिलाफ मामले दर्ज किए जा रहे हैं।