राप्रापा घुरकड़ी में आधारभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान पर 45 शिक्षक ले रहे प्रशिक्षण

45 teachers are taking training on basic literacy and numeracy in Raprapa Ghurkadi
राप्रापा घुरकड़ी में आधारभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान पर 45 शिक्षक ले रहे प्रशिक्षण

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
शिक्षा खंड कांगड़ा के प्राथमिक पाठशालाओं के 45 शिक्षक राजकीय प्राथमिक पाठशाला घुरकड़ी में आधारभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान पर प्रशिक्षण ले रहे हैं। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए खंड कांगड़ा के बीआरसीसी सुशील कुमार सिहोत्रा ने बताया कि इस कार्यशाला में खंड कांगड़ा के विभिन्न प्राथमिक स्कूलों के 45 प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण ले रहे हैं।

इस प्रशिक्षण का प्रमुख उद्देश्य बच्चों को किस प्रकार से पढ़ाया जाए कि वे आसानी से पठन-पाठन प्रक्रिया को सीख सकें। कक्षा प्रथम से तृतीय तक बच्चों को पूर्ण व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त हो सके, इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य है। इस प्रशिक्षण में जिला परियोजना अधिकारी कार्यालय से प्रशिक्षित रिसोर्स पर्सन शीतल, उपमा, उषा देवी, विजय कुमार, रोमी व विनय मोहन अध्यापकों को प्रशिक्षण दे रहे हैं।

यह प्रशिक्षण गतिविधि आधारित प्रशिक्षण है। कोरोना महामारी के समय बच्चों में जो लर्निंग गेप उत्पन्न हुए थे। उनको किस प्रकार से दूर किया जाए, यह प्रशिक्षण एक उपयोगी भूमिका अदा करने वाला है। बीआरसीसी प्राथमिक समग्र शिक्षा खंड कांगड़ा सुशील कुमार सिहोतरा ने बताया कि वर्ष 2021 में हुए नेशनल अचीवमेंट सर्वे के आधार पर देखा गया था कि कुछ बच्चों को अपनी कक्षा के स्तर का ज्ञान ही नहीं होता।

यह खबर पढ़ेंः नगरोटा बगवां में कैबिनेट मंत्री आरएस बाली की धन्यवाद यात्रा शुरू, जगह-जगह जोरदार स्वागत

उदाहरण के तौर पर तीसरी कक्षा के बच्चे को दूसरी कक्षा का ज्ञान नहीं होता है। ऐसे में जो गैप बन जाता है, इस गैप को दूर करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया है। यह प्रशिक्षण कार्यशाला 27 जनवरी से 31 जनवरी तक चलेगी। 30 जनवरी 2023 को इस प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान राजकीय प्राथमिक पाठशाला घुरकड़ी में निपुण मेले का आयोजन किया जाएगा।

आज के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिन खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मीनाक्षी, केंद्र मुख्य शिक्षिका अलोका देवी, प्राथमिक शिक्षक संघ खंड कांगड़ा के प्रधान कमलजीत, बीआरसीसी कार्यालय से अनूप सिंह, चंचल देवी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

संवाददाताः ब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।