आग की चपेट में आने से 5 झुग्गियां जलकर हुई राख

5 slums burnt to ashes due to fire
आग की चपेट में आने से 5 झुग्गियां जलकर हुई राख

उज्जवल हिमाचल। ऊना
ऊना जिला (UNA) के तहत आती घनारी तहसील के अंतर्गत लोअर भंजाल गांव में आग लगने से प्रवासी मजदूरों की 5 झुग्गियां जलकर राख हो गईं। पंचायत प्रधान सुरेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह करीब 5 बजे झुग्गियों में अचानक लगी और आग की लपटों के कारण झुग्गियां भड़क गई।

आग लगने से रामकरण साहनी, शंकर साहनी ,रामविलास, सौरभ, अजय सभी वासी दरभंगा बिहार की 5 झुग्गिया जलकर राख हो गई हैं। आग बुझाते हुए शंकर साहनी को मामूली चोटे भी आई हैं। पीड़ित प्रवासी मजदूरों को ढांडस देने के लिए भंजाल जिप वार्ड से भाजपा प्रत्याशी सुशील कालिया अपने समर्थकों सहित मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ेंः डेढ़ साल की बच्ची पर आवारा कुत्तों ने किया हमला, नोच-नोच कर उतारा मौत के घाट


उन्होंने पीड़ितों से बात करके नुकसान के बारे जाना एवं प्रशासन से तुरंत पीड़ितों को फौरी सहायता प्रदान करने का आग्रह किया। इससे पहले दमकल विभाग ने तुरंत मौके पर पहुंचकर समीप ही गेहूं की खड़ी फसल व अन्य झुग्गियों को आग में चपेट में आने से बचा लिया।

ब्यूरो रिपोर्ट ऊना

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।