उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर
बसंतपुर पंचायत के गांव रतनगढ़ में यूपी के रह रहे 15 परिवारों द्वारा बनाई लगभग 50 झोपड़ियां में आग लग जाने से सभी झोपड़ियां जलकर राख हो गई। ये परिवार पिछले 30 वर्षों से झोपड़ियों में रहकर मेहनत मजदूरी कर अपना परिवार पाल रहे थे। आग इतनी भयानक ब तेज गति से फैली की देखते देखते ही सब कुछ जल गया। अधिकांश घर के लोग मजदूरी करने गए थे तथा बच्चे स्कूल गए थे।
जिस कारण घर का सारा सामान पंखे कपड़े खाद्य सामग्री फ्रिज सहित कुछ भी समान को नहीं बचा सके। जसूर से फायर ब्रिगेड की गाड़ी आती तब तक सब कुछ जल चुका था। कई वर्षों से क्षेत्र में आगजनी से नुकसान होता आया है तथा जिस कारण फायर ब्रिगेड की मांग भी उठती रही है। अब ये 15 परिवार बिल्कुल सड़क पर खाली होकर बैठ अपने भविष्य के लिए चिंतित है। एसडीएम इंदौरा सुरिंदर ठाकुर ने कहा है कि वह तुरंत राहत सामग्री पीड़ितों के लिए भेज रहे है।