कार्तिक। बैजनाथ
प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष रशिम धर सूद के निर्देशानुसार कार्यक्रम संगठनात्मक जिला पालमपुर महिला मोर्चा अध्यक्षा रागनी रुकवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में चारों मंडलों के 51 हजार गायत्री मंत्र जाप संपूर्ण होने पर संपूर्ण आहूती बैजनाथ के गांव जंडपुर स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में संपूर्ण की। इसमें मुख्य रूप से उपस्थित बैजनाथ के विधायक मुलखराज प्रेमी, जिला अध्यक्ष हरिदत्त शर्मा, जिला महामंत्री देवेंद्र राणा, बैजनाथ मंडल अध्यक्ष भीखम कपूर, मंडल उपाध्यक्ष अंजू कटोच व चारों मंडल के अध्यक्षा मोनिका राणा, उषा राणा व निर्मला धरवाल व अमिता राणा उपस्थित रहीं।