रेनबो इंटरनेशनल स्कूल में 56वीं खेलो इंडिया रेजिडेंशियल टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ

56th Khelo India Residential Table Tennis Tournament begins at Rainbow International School
खेलो इंडिया रेजिडेंशियल टेबल टेनिस अकैडमी रेनबो में 56वीं पांच दिवसीय राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता

कांगड़ा : रेनबो इंटरनेशनल स्कूल में 56वीं खेलो इंडिया रेजिडेंशियल टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ 16 नवंबर, 2022 को किया गया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश टेबल टेनिस के पूर्व सेक्रेटरी यशपाल राणा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की ‌तथा हिमाचल प्रदेश टेबल टेनिस के नवनिर्वाचित सेक्रेटरी व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी आधीश राणा और आईएएस रितेश चौहान, टेबल टेनिस के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री जसवंत गांगटा, टेबल टेनिस संघ के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट डॉक्टर छवि कश्यप तथा सेक्रेटरी व ट्रेज़र्र अंकुश मेहरा ने अन्य गणमान्य व्यक्तियों के रूप में शिरकत की।

इस अवसर पर जिला कांगड़ा टेबल टेनिस के प्रेसिडेंट डॉक्टर छवि कश्यप व सेक्रेटरी व अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी आधीश राणा ने मुख्य अतिथि को शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ ही टेबल टेनिस प्रेजिडेंट डॉक्टर छवि कश्यप व टेबल टेनिस सेक्रेटरी व ट्रेजर्र अंकुश मेहरा ने अधीश राणा को शाल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा यशपाल राणा व अधीश राणा ने टेबल टेनिस संघ के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट डॉक्टर छवि कश्यप को पुष्प वृंद भेंट कर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें : अफीम व चरस की बड़ी खेप के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के लगभग 200 प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं अंडर- 9, अंडर- 11, अंडर -13, अंडर- 15, अंडर- 17, अंडर- 19 तथा महिला व पुरुष वर्ग में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अंडर- 11 लड़कों की प्रतियोगिता में कांगड़ा के अभिराज व सिरमौर के आरव गुप्ता फाइनल राउंड में पहुंचे इसी प्रतियोगिता के अंतर्गत अंडर -11 लड़कियों की प्रतियोगिता में मंडी की सुहाना व सिरमौर की हर्षिता फाइनल राउंड में पहुंची।

कार्यक्रम के चलते मुख्य अतिथि महोदय ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि उन्हें इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए जिससे उनका मानसिक व शारीरिक विकास होता है। जिला कांगड़ा टेबल टेनिस के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट डॉक्टर छवि कश्यप ने मुख्य अतिथि महोदय व अन्य गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित करते हुए कहा कि

इस अवसर पर भारतीय खेल प्राधिकरण के कोच राकेश जस्सल, सिरमौर की टेबल टेनिस सेक्रेटरी शिवानी अग्रवाल, सिरमौर के कोच कमलेश गुप्ता, सोलन के कोच भूपेंद्र वर्मा, शिमला के स्टेट कोच अभय लखन पाल, सिरमौर के मून चौधरी, तथा कोच सौरभ शर्मा भी उपस्थित रहे।

संवाददाता : ब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।