आसमानी बिजली गिरने से भेड़ पालक की 60 भेड़-बकरियां मरी व 20 लापता

60 sheep and goats died and 20 missing due to lightning

उज्जवल हिमाचल। योल

धर्मशाला विकास खंड की कस्वा नरवाना पंचायत (jury) की रिडू पहाड़ी पर बीती रात आसमानी बिजली गिरने से इसी गांव के निवासी निकू राम की 60 भेड़ बकरियां मौके पर ही मर गई। जबकि 20 भेड़ बकरियां अभी भी गायब हैं। निक्कू राम ने बताया कि रात करीब ढाई बजे अचानक आसमान से बिजली गिरी और 60 भेड़ बकरियां काल का ग्रास बन ग्ई।

इसमें करीब 7-8 लाख के करीब नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि अभी तक 20 अन्य भेड़ बकरियां जो गायब हुई है नहीं मिली है। पंचायत सरिता देवी ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लेकर तुरंत प्रशासन और पुलिस को सूचित किया। प्रशासन ने मौके पर ही पीड़ित परिवार को दस हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान कर दी।

यह भी पढ़ेंः HPCA स्टेडियम में विदेशी मेहमानों के सम्मान में गाला डिनर का हुआ आयोजन

नुकसान का आकलन किया जा रहा है। करीब आठ लाख नुकसान (8 lakh loss) का आंकलन लगाया गया है। शिल्पी बैक्टा एसडीएम धर्मशाला पशु पालन विभाग की टीम ने मौक़े पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लेकर घायल जानवरों का उपचार कर मरे हुए जानवरों का डेथ सर्टिफिकेट मालिक को दिया। संजीव धीमान उपनिदेशक पशु पालन विभाग धर्मशाला ने कहा कि पुलिस ने धटना स्थल का निरीक्षण कर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

संवाददाताः नरेश धीमान

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।