बीएमओ तियारा द्वारा लिए गए 367 कोरोना सैंपल : एसडीम कांगड़ा

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

एसडीम कांगड़ा ने यह जानकारी दी कि आज बीएमओ तियारा की तरफ से करोना टेस्टिंग सैंपल लेने के क्रम में 367 कोरोना सैंपल विभिन्न केंद्रों में लिए गए। कोरोना सैंपल लेने के लिए आज बीएमओ तियारा डॉक्टर संजय भारद्वाज द्वारा बनाई गई टीम ने महत्वपूर्ण कार्य किया। आज Rtpcr के कुल 241 सैंपल लिए गए। जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है। तकीपुर केंद्र में 204, जबकि कांगड़ा केंद्र में 37 करोना सैंपल लिए गए।

Rat के कुल 126 करोना सैंपल विभिन्न केंद्रों में लिए गए। इसमें दाढ़ी केंद्र में 17 सैंपल लिए जिनमें 3 पॉजिटिव पाए गए। तियारा केंद्र में 66 सैंपल लिए गए। यह सभी नेगेटिव पाए गए, जबकि लंज केंद्र में 43 सैंपल लिए गए। जिनमें 1 पॉजिटिव पाया गया। एसडीएम कांगड़ा ने पॉजिटिव पाए गए लोगों को कोरोना नियमों का पालन करने और जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है उन्हें आइसोलेशन में रहने के लिए कहा है। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है, कि कोरोना के लक्षणों के प्रति जागरूक रहें। और इससे बचने के लिए बनाए गए प्रत्येक नियम का पालन करें।