72वें गणतंत्र दिवस पर नशा मुक्त व स्वच्छ गांव बनाने की ली शपथ

नशा करने व नशे का कारोबार करने वालों को दिया 15 दिन का समय

भूषण शर्मा। नूरपुर

नूरपुर ब्लॉक की सुलयाली पंचायत से अलग बनी नई पंचायत लोहारपूरा व सुलयाली पंचायत में 72वे गणंतंत्र दिवस पर नई सोच व नशे से दूर व स्वच्छ गांव के लक्ष्य के साथ ध्वजारोहण किया। आज गणतंत्र दिवस पर सुलयाली व लोहारपुरा पंचायत में ध्वाजारोहण करके सभी गांव वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। सुलयाली में भूतपूर्व 95 वर्षीय सैनिक रेलूराम ने ध्वजारोहण किया।

लोहारपूरा पंचायत के प्रधान कृष्ण हीर ने 72वां गणतंत्र दिवस की सभी गांव वासियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि गांव वासी भी उन शहीदों को याद करेंगे, जिनकी वजह से हमें आजादी मिली है। मैं अपनी तरक्की के लिए हर संभव कोशिश करुंगा, ताकि हमारी पंचायत का नाम पूरे हिमाचल प्रदेश में नंबर वन हो और साथ में ही आज 72वां गणतंत्र दिवस पर नशा करने व नशे का कारोबार करने वालों को 15 दिन का समय देता हूं कि वह यह सब छोड़ दें। अन्यथा उनके खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी। हम अपनी पंचायत को स्वच्छ ,नशा मुक्त बनाएंगे।