उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
गरली के निकट शिव तपोभूमि कालेश्वर महादेव (Kaleshwar Mahadev) में 13 से 15 अप्रैल तक चलने वाले राज्य स्तरीय बैशाखी मेले की सुरक्षा व्यवस्था इस बार 75 पुलिस कर्मियों के हवाले होगी। जिसमें मेला स्थल व ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर व्यास नदी में डुबकी लगाने वालों पर जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहेगा।
इस मेले की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालते हुए पुलिस थाना रक्कड गुरदेव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य स्तरीय बैशाखी मेले में ट्रैफिक वन-वे की जा रही है ताकि यहां सडक पर लगने वाले जाम से राहत मिल सके। थाना प्रभारी गुरदेव सिंह ने ऐलान किया है कि मेले में आने वाली गाडियों को पार्क करने का प्लान भी बनाया गया है।
जिसमें सदवां मनियाला की ओर से आने वाली हर गाडी कालेशवर महादेव से मनियाला को जाने वाले सम्पर्क मार्ग पर पार्क होगी जबकि कूहना से आने वाली सभी गाडियों को खडी करने के लिए यहां शनि मन्दिर के साथ आम के बगीचे पर पार्क होगी व गरली-परागपुर-चम्बापतन की ओर से आने वाली गाडियों को चम्बापतन पुल के साथ सडक किनारे पार्क होगी।
वहीं इस दौरान थाना प्रभारी गुरदेव सिंह ने कहा कि अगर इस दौरान सडक के बीचों-बीच आडी तिरछी गाडियां खडी करने वाले किसी भी चालक को नहीं बक्शा जाएगा। वहीं उक्त राज्य स्तरीय बैशाखी मेले की तैयारियो को लेकर सोमवार को विश्राम गृह परागपुर मे एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
एसडीएम देहरा संकल्प गौतम की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस बैठक में पूर्व कामगार एवं कर्मचारी कल्याण बोर्ड के वाईस चैयरमेन सुरेन्द्र सिंह मनकोटिया विशेष तौर पर मौजूद रहे जबकि इस दौरान तहसीलदार रक्कड अमित कुमार ब्लाक खंड अधिकारी परागपुर, विरेन्द्र कौशल प्रदेश कांग्रेस किसान सेल सचिव विरेन्द्र ठाकुर सहित भिन्न-भिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः गृह क्षेत्र पहुंचने पर मुख्यमंत्री का हुआ भव्य स्वागत
वहीं इस मौके उक्त मेले की सुरक्षा व्यवस्था व तीन दिन तक चलने वाली सास्कृंतिक संन्धया में गायक कलाकारों के नाम फाइनल करने के साथ-साथ उक्त मेले में कौन-कौन चीफ गेस्ट होंगे। इस बारे विस्तार से चर्चा की गई। एसडीएम सकंल्प गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य स्तरीय बैशाखी मेले की सुऱक्षा व्यवस्था को लेकर 75 पुलिस कर्मियों को तैनात किया जा रहा है ताकि मेले में आने वाले किसी भी व्यक्ति को परेशानी पैदा न हो।
एसडीएम संकल्प गौतम ने कहा कि कालेश्वर महादेव बैशाखी मेले को चार सेक्टर में बांटा गया है। पंचतिथि पवित्र स्नान सरोवर में महिलाओं व पुरूषों को नहाने के लिए मेला प्रशासन ने पुख्ता इन्तजाम किया है। राज्य स्तरीय बैशाखी मेले के दौरान यहां पंचतिथि के पवित्र स्नान सरोवर में नहाने वाले तमाम महिलाओं और पुरूषों को नहाने के लिए मेला प्रशासन ने तमाम पुख्ता इन्तजाम किए गये है।
जिसमें महिलाओं और पुरुषों को अलग- अलग नहाने के लिए प्रबन्ध किया गया है ताकि इस महापर्व पर हर कोई आस्था की डूबकी लगा सके। बैशाखी मेले के दौरान ब्यास नदी में चलने वाली नाव में ओवरलोंडिग सवारियां बिठाने पर कारवाई होगी।
एसडीएम संकल्प गौतम ने कहा कि कालेश्वर महादेव बैशाखी मेले के दौरान यहां व्यास नदी में चलने वाली नाव में अगर ओवर लोडिंग सवारिया बिठाने पर भी नियमों अनुसार कारवाई होगी। इन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा हेतू व्यास नदी में जो नाव चलाई जाएगी। उसमें तय किए गए मापदण्ड अनुसार ही सवारियां बिठाई जाएगी। अगर चंद सिक्कों के लालच की खातिर अगर नाव में एक भी ज्यादा सवारी बिठाई गई तो तुरन्त कारवाई की जाएगी।