7 बाेतलें अवैध शराब देसी संतरा व एक बोतल शराब अंग्रेजी की बरामद
उज्जवल हिमाचल। रक्कड़
पुलिस थाना रक्कड़के अंतर्गत गांव सरड़ मांगली में एक ढाबे से 07 बोतलें अवैध शराबदेसी संतरा व एक बोतल शराब अंग्रेजी बरामद की है। पुलिस थाना रक्कड़ में मामला पंजीकृत हुआ है, जिस पर पुलिसने मामला दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी रक्कड़ गुरदेव सिंह ने की है।