लेदा में बिना मास्क 8 के काटे चालान

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के फैलने के बाद सरकार द्वारा जहां एक तरफ मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। वहीं, दूसरी तरफ अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं, जो इन आदेशों को गंभीरता से न लेते हुए बाजार में बिना मास्क के ही खरीददारी करने आ जाते हैं। इन लोगों द्वारा अपने साथ-साथ दूसरे लोगों के लिए भी संक्रमण का खतरा पैदा करते हैं।

इन्हीं लोगों पर कड़ा संज्ञान लेते हुए रिवालसर चौकी प्रभारी एएसआई मुंशी राम की अगवाई में करण सिंह व हेमसिंह की टीम ने बुधवार को चौकी के अंतर्गत पड़ने वाले क्षेत्र सिध्यानी, आंबलागलू व लेदा बाजार में ढील के दौरान दबिश दी गई। इस दौरान बाजार में बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों पर कार्रवाई करते हुए चालान काटे गए।

चौकी प्रभारी मुंशी राम ने बताया कि बिना मास्क के घूम रहे 8 लोगों के चालान काटे गए। इसके अलावा बाजार में ऐसे भी बहुत लोग थे, जिन्होंने मास्क तो लगाए हुए थे, लेकिन चेहरा सही ढंग से ढका नहीं था। उन्होंने कहा कि लोगों को सही तौर पर मास्क लगाने और सामाजिक दूरी का सही तरीके से पालन करने के बारे में भी जानकारी दी गई।