NCC दिवस पर अम्ब कॉलेज में 80 NCC कैडेट्स ने किया रक्तदान

Blood donation camp organized at Amb College on 74th NCC Day
74वें एनसीसी दिवस पर अम्ब कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन

अम्ब : महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय अम्ब में 74वें एनसीसी दिवस के उपलक्ष में रविवार को एनसीसी की ऊना इकाई की ओर से महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में महाविद्यालय अम्ब, गवर्नमेंट कॉलेज ढलियारा तथा गवर्नमेंट कॉलेज दौलतपुर के एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया। रक्तदान के आयोजन का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रमन कुमार शर्मा ने रक्तदान करके किया।

एनसीसी यूनिट ऊना की ओर से हवलदार सुनील कुमार तथा हवलदार अजय ने इस शिविर में भाग लिया। रक्तदान शिवर के लिए रीजनल हॉस्पिटल ऊना की 5 सदस्य टीम द्वारा किया गया। इस टीम की अध्यक्षता डॉक्टर सुचारिता लठ द्वारा की गई। महाविद्यालय के एनसीसी केयरटेकर ऑफिसर प्रोफेसर अनिल वर्मा ने बताया कि इस शिविर में तीनों महाविद्यालयों के लगभग 80 एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया तथा इस रक्तदान शिविर में एनसीसी कैडेट्स द्वारा 53 यूनिट रक्तदान किया गया।

यह भी पढ़ें : एप पर लोन देने वालों से सावधान, बना रहे ठगी का शिकार, बरतें ये सावधानियां

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर रमन कुमार शर्मा जी इस रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के लिए सभी कैडेट्स एनसीसी यूनिट ऑफिस ऊना तथा रीजन हॉस्पिटल ऊना को बधाई दी और इस तरीके के और रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए एनसीसी कैडेट को प्रेरित भी किया।

संवाददाता : ब्यूरो अम्ब

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।