चंबा में नाके के दौरान व्यक्ति से 862 ग्राम चरस बरामद, मामला दर्ज

862 grams of charas recovered from a person during naka in Chamba, case registered
चंबा में नाके के दौरान व्यक्ति से 862 ग्राम चरस बरामद, मामला दर्ज

चंबाः चम्बा जिला में नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम ओर तेज होती जा रही है। इस महीने की आधा दर्जन से ज्यादा के मामलों में पुलिस ने आरोपियों को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आज भी चंबा द्रढा पुलिस चौकी की टीम ने तडोली के पास नाकाबंदी के दौरान एक शख्स को 862 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया।

दरअसल पठानकोट भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर तडोली के पास पुलिस ने नाका लगाया हुआ था। तो एक पैदल व्यक्ति जब वहां से गुजरा तो पुलिस को देख कुछ घबरा गया। पुलिस को उस पर शक हुआ तो तुरंत उन्होंने उसके हाथ में कैरी बैग की तलाशी ली। तो उसमें से 862 ग्राम चरस बरामद हुई।

यह खबर पढ़ेंः शिमला के शोघी में दांतों की देखभाल व स्वच्छता अभियान का किया गया आयोजन

पुलिस ने आरोपी को एनडीपीएस 20, एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई के लिए इसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार यह आरोपी टिकरी गढ़ चुराह का रहने वाला है और यह पैदल चम्बा की तरफ आ रहा था।

इस बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी चम्बा अजय कपूर ने बताया कि आज सुबह द्रढा पुलिस की टीम ने तडोली के पास नाकाबंदी के दौरान एक आरोपी को 862 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि अगर किसी भी तरह की कोई नशे के खिलाफ गतिविधि संदिग्ध रूप से सामने आती है, तो वह पुलिस को तुरंत सूचित करें। सूचना देने वाले का नाम बिल्कुल गुप्त रखा जाएगा और इस तरह से नशे के तस्करों पर भी पाबंदी लगाने में पुलिस को सहयोग मिलेगा।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।