उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
पुलिस थाना रैहन के अंतर्गत उपतहसील राजा का तालाब के एक रेस्टोरेंट के बाहर मंगलवार सुबह पुलिस द्वारा खुली हट में से 96 पेटी अवैध शराब की खेप बरामद कर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। रैहन पुलिस थाना प्रभारी सुनील कुमार ने टीम सहित राजा का तालाब के एक रेस्टोरेंट में गुप्त सूचना के आधार पर दबिश देकर वहां रेस्टोरेंट के बाहर बनी खुली हट में से अवैध रूप से रखी हुई 96 पेटी देशी शराब बरामद की। रैहन पुलिस थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि उक्त कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है।
पुलिस जिला नूरपुर के एसपी अशोक रत्न के दिशा-निर्देशानुसार फेस्टिवल सीजन के चलते पुलिस द्वारा गश्त बढ़ाई गई है। इसके चलते गश्त के दौरान पुलिस द्वारा रेस्टोरेंट के बाहर बनी एक हट में से अवैध रूप से रखी हुई 96 पेटी देशी शराब की खेप बरामद की है। इस मौके पर आबकारी एवं कराधान विभाग के असिस्टेंट स्टेट टैक्सेस सर्किल आफिसर पवन ठाकुर व स्टेट टैक्सेस आफिसर जाच्छ देव राज जरियाल भी शामिल रहे। इस बीच रेस्टोरेंट के मालिक प्रवीण कुमार का कहना है कि उक्त शराब उसकी नहीं है। उसके रेस्टोरेंट के अंदर एक भी बोतल शराब की नहीं पाई गई है, जो भी शराब पकड़ी गई है, वे रेस्टोरेंट के बाहर बनी एक हट में से बरामद की गई है।
उन्होंने कहा कि हम रेस्टोरेंट को रात नौ बजे बंद कर देते हैं । हट बाहर खुले क्षेत्र में है और गेट न होने की वजह से किसी अन्य व्यक्ति ने रात को शराब वहां रख दी है। जिला पुलिस एसपी अशोक रत्न ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने राजा का तालाब के एक रेस्टोरेंट में अवैध शराब बरामद कर रेस्टोरेंट मालिक प्रवीण कुमार और एक अन्य व्यक्ति तिलक राज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
संवाददाताः विनय महाजन