उज्जवल हिमाचल। शिमला
हिमचल प्रदेश की राजधानी शिमला के शोघी में 50 साल के अधेड़ ने सुसाइड कर लिया है। मृतक व्यक्ति नेपाल का रहने वाला था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, व्यक्ति ने घर पर ही जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है।
पुलिस के अनुसार, मृतक कालू बहादुर नाम शोघी में रहता था। उसका परिवार किसी काम से घर से बाहर गया हुआ था। इसी बीच देर रात को उसने जहर निगल लिया। परिवार के लोगों ने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से मानसिक तौर पर परेशान था। आपको बता दें कि अभी तक मौत के कारणों का सही तरीके से पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़ेंः सराज के संगलवाड़ा में भीषण अग्निकांड, देखते ही देखते पलभर में राख हुईं 6 गौशालाएं
शव का पोस्टमार्टम आईजीएमसी में किया जाएगा। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस को फिलहाल किसी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।