सुंदरनगर में 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला को खूंखार बैल ने मारा, बुजुर्ग लहूलुहान

बुजुर्ग महिला सिविल अस्पताल में मौत से जिंदगी की लड़ रही है जंग

A 90-year-old elderly woman was killed by a ferocious bull in Sundernagar, the elderly bled
मंडी जिला के नगर परिषद क्षेत्र सुंदरनगर के चांगर में पेश आया मामला,

उज्जवल हिमाचल। मंडी

हिमाचल प्रदेश सरकार सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशुओं की समस्या से निजात पाने को लेकर बेशक बड़े-बड़े दावे करती है। लेकिन धरातल पर सच कुछ और ही है। ताजा मामले में मंडी जिला के सुंदरनगर नगर परिषद क्षेत्र में एक बेसहारा बैल द्वारा एक 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला को लहूलुहान (bloody) कर दिया गया है। मामले में घायल बुजुर्ग महिला सिविल अस्पताल में मौत से जिंदगी की जंग लड़ रही है। जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर नगर परिषद क्षेत्र सुंदरनगर के वार्ड नंबर-10 चांगर में घर के स्टोर रूम में घुसे एक बैल ने 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।

इस हमले में बुजुर्ग महिला के सिर, नाक और बाजू में गंभीर चोटें पहुंची हैं। महिला का उपचार सिविल अस्पताल सुंदरनगर में जारी है। वहीं इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो (cctv video) भी सामने आया है। बता दें कि इससे पूर्व भी नगर परिषद सुंदरनगर और मुख्य रूप से चांगर क्षेत्र में बेसहारा बैल और कुत्तों द्वारा स्थानीय लोगो पर हमला कर उन्हे घायल किया गया है। शहर से गुजरने वाले हाईवे और मुख्य बाजारों में भी बेसहारा घूम रहे जानवरों से लोग तथा वाहन चालक भी खासा परेशान हैं। इन जानवरों के कारण बाजारों में आने वाले लोग भी भयभीत हैं और कभी भी जानवरों द्वारा उन पर हमला कर दिया जाता है।

यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री ने जगदीश सिपहिया के निधन पर किया शोक व्यक्त

लेकिन इस समस्या को लेकर बार-बार प्रशासन को शिकायत करने के बावजूद भी आज दिन तक कोई भी समाधान नहीं निकल पाया है। इसका सीधा खामियाजा वाहन चालकों और लोगों को भुगतना पड़ रहा है। मामले को लेकर संयुक्त व्यापार मंडल के संगठन सचिव सुरेश कौशल ने कहा कि सुंदरनगर शहर (Sundernagar City) में आवारा पशुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। इसको लेकर लगातार शिकायत करने के बावजूद भी प्रशासन व सरकार समस्या से निजात नहीं दिला पाया है। इसका नुकसान वाहन चालकों सहित अन्य लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।