उज्जवल हिमाचल। नगरोटा सूरियां
कांगड़ा जिला के उपमंडल ज्वाली के तहत सरकारी पाठशाला सिद्धपुरघाड़ के आठवीं कक्षा के छात्र के गले में गुब्बारा फंसने से मौत होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार गत दिवस विवेक कुमार (13) पुत्र तिलक राज घर से स्कूल आते समय गेट के बाहर गुब्बारा फुला रहा था कि अचानक गुब्बारा छात्र के गले में फंस गया। छात्रों द्वारा शोर मचाने पर स्कूल अध्यापक गेट के बाहर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि छात्र को सांस लेने में दिक्कत आ रही थी।
मौके पर ही स्टाफ सदस्य छात्र को एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने बच्चे की हालत को नाजुक देखते हुए ऑक्सीजन लगाकर अमनदीप अस्पताल पठानकोट रैफर कर दिया, जहां डॉक्टरों ने छात्र के गले में फंसे गुब्बारे को तो निकाल दिया लेकिन उसके बाद भी स्थिति नाजुक बनी हुई थी। डॉक्टरों की टीम ने बच्चे को बचाने की हरसंभव कोशिश की परंतु देर रात करीब 11 बजे उसने दम तोड़ दिया।
ब्यूरो रिपोर्ट नगरोटा सूरियां