- Advertisement -spot_img
16.4 C
Shimla
Tuesday, March 28, 2023

करसोग में छात्रों से भरी बस डंगे से टकराई, 4 छात्राएं हुई घायल

सनारली के समीप फटा प्रेशर पाइप, चालक की सूझबूझ से टला हादसा

Must read

उज्जवल हिमाचल। मंडी

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के तहत करसोग में मंगलवार को छात्रों को ले जा रही एक निजी बस के सड़क के साथ डंगे से टकरा गई। यह हादसा बस की प्रेशर पाइप फटने की वजह से हुआ, लेकिन चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को डंगे से भिड़ाकर 49 छात्रों की जान बचा ली। हालांकि इस हादसे में 4 छात्राओं को हल्की चोटी आई है, जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल करसोग में भर्ती करवाया गया है लेकिन सभी की हालत खतरे से बाहर है।

बगशाड़ से करसोग जा रही थी बस

जानकारी के अनुसार निजी बस नंबर एचपी-21-ए- 5806 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगशाड़ से कृषि प्रसार कार्यालय करसोग जा रही थी। यह बस कृषि विषय के वोकेशनल छात्रों को एक दिवसीय प्रशिक्षण के लिए 49 छात्रों को ले जा रही थी, लेकिन सनारली के समीप अचानक बस का प्रेशर पाइप फट गया। लेकिन चालक ने छात्रों की जान बचाने के लिए बस को डंगे से भिड़ा दिया। ऐसे में चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।

तकनीकी जांच के बाद ही टुअर के लिए भेजी जाएं बसें

एसडीएम ओमकांत ठाकुर ने सभी संस्थाओं को पहले बसों की तकनीकी जांच करवाए जाने का संदेश दिया है। इसके बाद ही छात्रों को टुअर पर भेजा जाए। इस तरह की सावधानी बरतने से हादसों के अंदेशों को कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि घायलों को नियमानुसार आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने के लिए फील्ड अधिकारियों को जरूरी निशा निर्देश जारी किए गए हैं।

डीएसपी बोली- मामले में की जा रही जांच

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर का कहना है कि सनारली के समीप निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें 4 छात्राएं घायल हुईं है। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

संवाददाता: उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest News

%d bloggers like this: