नूरपुर विधानसभा के कस्वे जसूर में वीती रात दुकान में हुई चोरी का मामला सामने आया

दो लाख तीरानवे हजार रूपए का नुकसान होना पाया गया है।

A case of shoplifting came to light last night in Kaswe Jasur of Noorpur Vidhan Sabha
English नूरपुर विधानसभा के कस्वे जसूर में वीती रात दुकान में हुई चोरी का मामला सामने आया

नूरपुरः नूरपुर विधानसभा के कस्वे जसूर मे वीती रात चोरी होने का मामला लोगो मे दशहत का मुद्दा आज वन गया। यह जानकारी नुरपुर थाना परभारी जसवाल सिहं मे देते हुऐ कहा कि अनिल कुमार पुत्र तिलकराज गांव छतरोली तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा की शिकायत पर आज दोपहर को पुलिस थाना नूरपुर में यह शिकायत दर्ज करवाई गयी है। वह जसूर में होलसेल गद्दे, कुर्सियां, रजाई, तलाई की दुकान करता है।

पिछली रात को वह अपनी दुकान का शटर बंद करके उसमें ताला लगा कर अपने घर गया था। आज दोपहर को देखा तो उसकी दुकान के ताले टूटे पाए गए और अंदर से कुछ सामान भी चोरी हुआ पाया गया। दुकान के पीछे उसने अपनी गाड़ी HP 38C 3611 Ertiga खड़ी करी थी।

यह भी पढ़ेंः 7.27 ग्राम चिट्टे के साथ फतेहपुर पुलिस ने महिला को पकड़ा रंगे हाथ 

वह भी वहां पर नहीं पाई गई। इस चोरी की घटना में उपरोक्त व्यक्ति को लगभग दो लाख तीरानवे हजार रूपए का नुकसान होना पाया गया है। उपरोक्त घटना पर पुलिस थाना नूरपुर में मुकदमा नंबर 245-22 दिनांक 04-12-2022 धारा 457,379,380 अज्ञात व्यक्ति के ऊपर दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच के लिऐ पुलिस टीम गठित की गयी है जो मामले की छानबीन कर रही है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।