उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर
नूरपुर के नागरिक अस्पताल में एक टीम ने आज दो माह के शिशु का जटिल हर्निया ऑपरेशन करने में सफलता प्राप्त की। इससे शिशु के महत्वपूर्ण पेट के अंगों को बचाया जा सका। सर्जन डॉ. परवीन कुमार और एनेस्थेटिस्ट डॉ. रूहानी महाजन के नेतृत्व में यह ऑपरेशन शिशु की उम्र और आकार के कारण बहुत चुनौतीपूर्ण था। शिशु को हर्निया की समस्या थी जो अगर बिना उपचार के छोड़ दी जाती तो पेट के अंगों को नुकसान पहुंचा सकती थी।
डॉ. परवीन कुमार और डॉ. रूहानी महाजन ने अपनी टीम के साथ मिलकर ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। शिशु की अच्छी तरह से देखभाल की गई और अब वह ठीक हो रहा है। डॉ. परवीन कुमार ने इस अवसर पर बताया कि यह एक जटिल मामला था क्योंकि शिशु की उम्र बहुत कम थी। आपरेशन टीम की समर्पण और विशेषज्ञता पर हम सभी गर्व करते हैं।
उन्होंने कहा कि ऐसे ऑपरेशन प्रदेश में आइजीएमसी या पीजीआई में ही होते है। निजी बड़े अस्पताल में ऐसे ऑपरेशन में लाखों रुपए का खर्चा आता है। डॉ. रूहानी महाजन ने कहा, कि शिशुओं के लिए एनेस्थीसिया विशेष कौशल की आवश्यकता होती है। हम शिशु के ठीक होने से खुश हैं। इस अवसर पर सिविल अस्पताल नूरपुर के मेडिकल अधीक्षक डॉ. विवेक बानियाल ने पूरी ऑपरेशन थिएटर टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह सफल ऑपरेशन हमारे मेडिकल स्टाफ की क्षमता और समर्पण का प्रमाण है। हम सभी मरीजों को सर्वोत्तम संभव देखभाल प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
संवाददता : विनय महाजन।