एक ठेकदार को एक समय में नहीं दिए जाएंगे दो से अधिक कामः विक्रमादित्य सिंह

A contractor will not be given more than two works at a time: Vikramaditya Singh

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में अब सड़क बनाने के लिए ठेकेदार को साल में दो से अधिक टेंडर नहीं मिलेंगे। अब ग्लोबल टेंडर के जरिए बाहर के ठेकेदार भी हिमाचल में सड़क की मेटलिंग व अपग्रेडिंग का टेंडर ले सकेंगे। यह बात पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमदित्य सिंह ने शिमला में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही है।

विक्रमादित्य सिंह ने सचिवालय में प्रेस वार्ता के दौरान कहा है कि हिमाचल में एक ठेकेदार कई ठेके ले लेता है जिसकी वजह से काम लटक जाते हैं। जिसको देखते हुए विभाग ने यह निर्णय लिया है कि एक ठेकेदार को दो से अधिक ठेके नहीं दिए जाएंगे और जो ठेकेदार अच्छा काम करेगा व काम पूरा कर लेगा तभी आगे का कार्य सौंपा जाएगा। इसके अलावा अब ग्लोबल टेंडर के जरिए ओके मैट्रिक व अपग्रेडिंग का काम लो बट टेंडर के द्वारा किया जाएगा जिससे बाहर की बढ़िया तकनीक का भी प्रयोग किया जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः सुंदरनगर में स्कूटी को बचाते हुए पलटी बोलेरो, बिजली के पोल से टकराई

विक्रमादित्य सिंह ने कहा की हिमाचल में 69 नेशनल हाईवे की बात करने वाली बीजेपी का झूठ सामने आ गया है। क्योंकि हिमाचल प्रदेश के लिए केंद्र ने 69 नहीं बल्कि नो हाईवे दिए है। उनको भी अभी मंजूरी नहीं मिली है विक्रमदित्य सिंह ने बताया की बजट में सड़कों के निर्माण व रख रखाव के लिए 1350 करोड़ का प्रावधान रखा गया है। जिसमें 1060 किलोमीटर नई सड़कें बनाई जायेगी।

पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने इस बजट को लीक से हटकर बताया है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि बजट में 2 लाख 31 हजार महिलाओं को 1500 रुपए पहले फेस में दिए जाएंगे। ओपीएस नए वित्तीय वर्ष में मिलना शुरू हो जाएगा। ग्रीन स्टेट बनाने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों पर पचास प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी। यह कुल मिलाकर स्वरोजगार सृजित करने वाला बजट है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।