किराना की दुकान में भीषण अग्निकांड…! लाखों का हुआ नुकसान

उज्ज्वल हिमाचल। नादौन

नादौन ज्वालामुखी मार्ग पर स्थानीय लेबर चौक में स्थित एक किराना की दुकान पर सुबह तड़‌के आग लग जाने से लाखों का सामान जल कर राख हो गया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। जानकारी देते हुए दुकान के मालिक अश्वनी कपिल ने बताया कि सुबह के समय उन्हें एक पड़ोसी दुकानदार ने बताया कि उनकी दुकान के अन्दर से धुंआ उठ रहा है और अंदर आग लगी है। परिजनों सहित जब वह दुकान पर पहुंचे तो शटर खोल कर देखा कि दुकान के पीछे वाले कोने में आग लगी है।

पड़ोसी के घर में स्थित कुंए से पाइप लगा कर स्थानीय लोगों ने मिलकर आग बुझाई। उन्होंने बताया कि आग लगने से काफी सामान जल कर राख हो गया है जबकि उसके पास रखा अन्य सामान भी खराब हो गया है। इसके साथ ही दुकान की सीलिंग, फिटिंग, पंखे, सीसी टी वी कैमरा, वायरिंग, एल ई डी सहित अन्य सामान जल कर राख हो गया है। इस संबंध में थाना प्रभारी बाबू राम शमी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें