केंद्रीय विश्वविद्यालय की धर्मशाला में स्थापना को लेकर बैठक का हुआ आयोजन

केंद्रीय विश्वविद्यालय की धर्मशाला में स्थापना को लेकर बैठक का हुआ आयोजन

उज्जवल हिमाचल। योल
श्री चामुण्डा मन्दिर के साथ लगते गांव जदरांगल (बल्ला) के श्रीकृष्ण मन्दिर में रविवार को केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश की स्थापना धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में शीघ्र करवाने हेतु बैठक का आयोजन वरिष्ठ नागरिक एवं सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य संसार मित्र की अध्यक्षता में किया गया।

यह भी पढ़ेंः लंज महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक समारोह

बैठक के दौरान उन्होने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय की धर्मशाला में स्थापना को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों को अपनी मन की स्थिति स्पष्ट करनी होगी ताकि आम जनमानस की आवाज को राजनीतिक पार्टियां समीक्षा कर सकें। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही बैठक का आयोजन करके धर्मशाला संघर्ष समिति का विस्तार किया जाएगा।

आसपास के विधानसभा क्षेत्र के सभी नेताओं से संपर्क करके उनकी भी मन स्थिति को जानकर जनता को भावना से अवगत कराया जाएगा। बैठक में कैलाश वालिया, राकेश कुमार, सुनील कुमार, बॉबी गोस्वामी, अशोक कुमार, सुदर्शन शर्मा, विजय कुमार, अतुल भारद्वाज आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

संवाददाताः नरेश धीमान

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।